
जालंधर 14 जुलाई (विष्णु) इस समय जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जालंधर देहात पुलिस ने 13 गैंगस्टर को 13 हथियारों सहित गिरफ्तार किया है, जिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस 3 बजे चंडीगढ़ होगी । आपको बता दें कि कल पंजाब के नए डीजीपी गौरव यादव ने अमृतसर के हरमंदिर साहिब गोल्डन टेंपल में माथा टेक मीडिया को कहा था कि वह जल्द ही पंजाब से गैंगस्टर और नशे का कारोबार को जड़ से उखाड़ देंगे। बता दें पंजाबी गायक sidhu-moose-wala की हत्या के बाद से पंजाब पुलिस लगातार एक्शन में आते हुए गैंगस्टरों की धरपकड़ कर रही है तो वहीं बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद हो रहे हैं अब सवालिया निशान यह है कि पंजाब क्या हथियारों की मंडी बनता जा रहा है और पुलिस पंजाब में हथियारों को आने से कैसे रोक पा रही है इस पर अब पंजाब के डीजीपी ही अपना स्पष्टीकरण देंगे।

770 total views, 2 views today
