इनोकिड्स के नन्हे मुन्नों ने विवेश यस वाइब्रेंस में दिखाई अपनी प्रतिभा

0
281

इनोकिड्स के  नन्हें मुन्नों की प्रतिभा को निखारने के लिए  इनोसेंट हार्ट्स स्कूल नूरपुर के प्री प्राइमरी विंग के बच्चों के लिए ‘विवेशयस वाइब्रेंस ‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का विषय सीजन्स था।  कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश के आशीर्वाद का आह्वान करते हुए ग्रेट स्कॉलर्स के नन्हे-मुन्नों की प्रस्तुति से हुई।  ग्रेड डिस्कवरर 1 के छात्रों ने समर-समर-समर,  एंड रेनी सॉन्ग ‘बरसो रे मेघा’ पर डांस किया। डिस्कवरर्स 2 के छात्रों ने विंटर सॉन्ग ‘स्नो स्नो’ और स्प्रिंग सॉन्ग ‘रितु आ गई रे’ पर डांस की प्रस्तुति दी।  नन्हें-मुन्ने बच्चों की सभी प्रस्तुतियों की सराहना की गई।  मंच को नन्हे-मुन्नों ने संभाला।  मुख्य अतिथि श्री राजकुमार राणा (नूरपुर गांव के सरपंच) थे।  उन्होंने छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।  इनोकिड्स की कोआर्डिनेटर सुश्री गुरमीत कौर ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई।  उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों के मन से रंगमंच का डर दूर होता है और उनमें आत्मविश्वास पैदा होता है।  राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

 568 total views,  2 views today

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here