
जालंधर 4 दिसंबर:- अमन नगर, जालंधर में प्रधान डॉक्टर बी. डी. शर्मा की अध्यक्षता में मासिक अधिवेशन किया गया । इस अधिवेशन की शुरूआत Apex Hospital से आए हुए मुख्य मेहमान डॉक्टर करणबीर और आम आदमी पार्टी के इंचार्ज श्री ढल्ल को गुलदस्ता देकर उनका
स्वागत किया गया।इस अधिवेशन में आए हुए उन सभी चिकित्सकों एवम् वैद्यों को भी सम्मानित किया गया जो दिल, मेहनत एवम् लग्न से चिकित्सा क्षेत्र में लोगों की सेवा कर रहे हैं । अन्त में अधिवेशन में एसोसिएशन के प्रधान डॉक्टर बी.डी. शर्मा और से आए हुए मुख्य मेहमानों और सभी चिकित्सकों का धन्यवाद किया गया।इस अवसर पर डॉक्टर प्रिंस शर्मा, डॉक्टर जे एस डोगरा, डॉक्टर शशि राणा, वैद्य के एस नूर, वैद्य सचिन चड्डा , वैद्य रमन कुमार , डॉक्टर मुकेश , डॉक्टर पंकज, डॉक्टर सोढ़ी लाल, डॉक्टर बलविंदर आदि शामिल थे।

372 total views, 2 views today
