प्रवासी नेपाली संघ,भारत ईकाई जालन्ध की ओर से 21 अगस्त को जालंधर के यादगार हाल में तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा

0
260

जालंधर 17 अगस्त (ब्यूरो) भारत कि 75वीं आजादी दिवस के अवसर में प्रवासी नेपाली संघ, भारत ईकाई जालन्धर कि बैठक देश भगत यादगार हाल में भव्य और शानदार रूप से सम्पन्न हुआ । बैठक कि अध्यक्षता  शंकर प्रसाद गैरे नै और मंच संचालन याम थापा ने कि । बैठक में संस्था के केन्द्रीय समिति के सदस्य बसन्त राज धर्ति, सावीत्रा ज्ञवाली और शान्ता पोखरेल और राज्य समिति के सदस्यों की अध्यक्षता रही । उक्त बैठक मे आगामी 21 अगस्त  को  जालंधर के यादगार हाल मे महिला विभाग जालंधर कि आयोजन में तीज का त्यौहार मनाने का निर्णय लिया गया ।

 678 total views,  4 views today

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here