Anti crime Anti Corruption Association Punjab ईमानदार अफसरों को करेगी सम्मानित:-सुरिंदर सिंह कैरो

0
191
जालंधर 10 अगस्त (विष्णु) Anti crime Anti Corruption Association Punjab की ओर से अगले माह इमानदार अफसरों को सम्मानित 
किया जाएगा इस संदर्भ में एसोसिएशन की एक मीटिंग सर्किट हाउस में पंजाब प्रधान  सुरिंदर सिंह कैरो की देखरेख में हुई l इस दौरान उन्होंने सभी सदस्यों को भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों की सहायता करने का आह्वान किया l सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जहां सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार का आलम है वहीं ईमानदार अफसर भी है जिनकी ओर से इमानदारी से जहां काम किया जाता है वही क्राइम कंट्रोल भी किया जाता है इसके साथ-साथ जनता की भी सहायता करते हैं l जिसके चलते अगले महीने उन अफसरों को संस्था की सदस्यों की ओर से सम्मानित किया जाएगा उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी जंग जारी रहेगी l जनता से भी अपील है कि मैं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ उन्हें बताएं जिससे उन पर एक्शन ले सके।
इस मौके पर पंजाब प्रधान सुरिंदर सिंह कैरो,यशपाल सफारी,हरविंदर सिंह,परवीन कुमार,ललित लवली,देसराज,बलवीर सिंह,राज रानी,बाबा लाल साई,बलजीत कौर,सीमा रानी,बलबीर सुरिंदर शर्मा,मनदीप कौर व अन्य सदस्य मौजूद थे।

 426 total views,  2 views today

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here