
जालंधर 17 जुलाई (विष्णु) पूर्व पार्षद कुलदीप मिंटू की पत्नी की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई हैlउनकी पत्नी, मा व अन्य पारिवारिक सदस्य मां वैष्णो देवी दरबार से माथा टेककर वापिस आ रहे थे l प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेरिया के पास एक ट्रक द्वारा पीछे से टक्कर मारी जाने के बाद हादसा हुआ l जिससे कुलदीप मिंटू की पत्नी की गाड़ी आगे जा रही गाड़ी से जा टकराई l बताया जा रहा है कि कुलदीप की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई l जबकि उनकी बेटी की हालत नाज़ुक है। जबकि उनकी गाड़ी में बैठी छोटी बच्ची की टांग टूट गई है। यहां यह बता दें कि पिछले दिनों भी जालंधर के प्रसिद्ध नगीना पंसारी के परिवारिक सदस्यों का भी मां वैष्णो देवी दरबार से वापस लौटते समय हादसा हुआ थाl जिसमें परिवार के सदस्यों की मृत्यु हो गई थीl अलग अलग राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की ओर से कुलदीप मिंटू से दुख प्रकट किया है व परिवार को सद्भावना संवेदना प्रकट की l इस दुख की घड़ी में पंजाब पोस्ट 24 के संपादक ने भी संवेदना प्रकट की है।

560 total views, 2 views today
