
जालंधर 12 जुलाई (विष्णु) वैसे तो कोई भी देश में नकली सामान बनाने का कारोबार धड़ल्ले से होता है लेकिन जालंधर भी किसी से कम नहीं है शहर के मॉडल हाउस क्षेत्र में पिछले कई वर्ष से ब्रांडेड शूज बनाकर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है जिसका मुख्य केंद्र जालंधर के ज्योति चौक के आसपास बने बूट मार्केट है। ज्योति चौक के आसपास बने मार्केट में बड़े-बड़े कंपनियों के ब्रांडेड शूज 1500 से लेकर ₹3000 तक में बेचे जाते हैं पिछले वर्ष इस मार्केट में ब्रांडेड शूज के फर्स्ट कॉपी एंड सेकंड कॉपी बेचने के आरोप में छापेमारी हुई थी और यहां से लाखों रुपए के ब्रांडेड शूज बरामद किए थे। बताया जा रहा है जी मॉडल हाउस क्षेत्र में कुछ फैक्ट्रियां हैं जहां पर ब्रांडेड कंपनी के नकली शूज बनाकर लोकल मार्केट में सप्लाई की जाती है यहां पर स्पोर्ट्स शूज के इलावा लेदर के शूज भी बड़े पैमाने पर बनाया जाता है यहां तक की कुछ लोगों ने अपने घर में सूज बनाने के फैक्ट्री तक लगाया हुआ है और लोकल मार्केट में बेचा जा रहा है अब देखना यह है कि प्रशासन या ब्रांडेड कंपनी के लोग नकली शूज बनाने वालों पर क्या कार्रवाई करते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। पंजाब पोस्ट 24.com अगले अंक में मॉडल हाउस क्षेत्र से सटे उस क्षेत्र का नाम प्रकाशित करेगा कि यहां पर ब्रांडेड शूज किस तरह से तैयार किए जाते हैं और उनको एक-एक करके बेनकाब करेगा।

708 total views, 2 views today
