
जालंधर 30 जनवरी (विष्णु) जालंधर वेस्ट के भाजपा उम्मीदवार मोहिंदर भगत का विरोध निरंतर बढ़ता जा रहा है आज विजय सापला ग्रुप के समर्थक प्रदीप खुल्लर ने अपने ऑफिस में लगे मोहिंदर भगत के बोर्ड उतार कर खाली प्लाट में फेंक दिया है। प्रदीप खुल्लर ने पार्टी के झंडे छोड़कर मोहिंदर भगत के बोर्ड उतरवा दिए हैं। बीते दिन निजी चैनल के एक डिबेट के दौरान विजय सापला ग्रुप के प्रदीप खुल्लर और महेंद्र भगत ग्रुप के सौरभ सेठ का विवाद हुआ था इस दौरान एक सिख
नौजवान युवक को मारपीट करते हुए महिंद्र ग्रुप के समर्थक सौरव सेठ ने पगड़ी तक उतार दी थी अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि दूसरा मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
2,792 total views, 2 views today
