
जालंधर 19 अक्टूबर : जालंधर वेस्ट के विधायक सुशील रिंकू द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा जो 2 किलोवाट से कम वाले बिजली उपभोक्ताओं के बिजली के बकाया बिलों को माफ किए जाने की घोषणा की गई है उस पर अमल करने के लिए बाबू जगजीवन राम चौंक जालंधर में कैंप लगा कर लोगों के फार्म भरे गए।

इस अवसर पर विधायक सुशील रिंकू ने बिजली विभाग के एक्सईएन तथा जालंधर वेस्ट के पार्षदों के साथ मिलकर लोगों को जागरूक किया तथा बताया कि वह किस तरह वह फार्म भर कर इस स्कीम का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस फैसले से पंजाब के लगभग 53 लाख परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। विधायक ने कहा कि इस फैसले से पंजाब सरकार को लगभग 1200 करोड़ रुपए बिजली विभाग को अदा करने पड़ेंगे। परंतु हमारे माननीय मुख्यमंत्री

इस अवसर पर विधायक सुशील रिंकू, डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी, एक्सियन दविंदर पाल, एसडीओ दविंदर सिंह,जेई वनीत,जेई गुरजीत,जेई हरजीत, पार्षद लखबीर बाजवा,पार्षद बचन लाल,पार्षद तरसेम लखोत्रा, पार्षद सुच्चा सिंह, पार्षद पति एडवोकेट संदीप कुमार वर्मा, पार्षद पति कुलदीप मिंटू, पार्षद पति हरजिंदर लाडा, पार्षद पति बलबीर अंगूराल, युवा कांग्रेसी नेता अनमोल ग्रोवर, योगेश मल्होत्रा, तरसेम थापा, ओम प्रकाश भगत,मास्टर रत्न लाल, सेक्रेटरी विजय कुमार जोगिंदर पाल बब्बी, कुलभूषण, राहुल बाजवा ,स हरभजन सिंह,राम लुभाया,अजय बब्बल,विनय भगत (बंटी) एवं बड़ी संख्या में इलाका निवासी उपस्थित थे।
120 total views, 2 views today
