जालंधर 29 मार्च (विष्णु) इस समय जालंधर के माई हीरा गेट क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है कूड़े में मानव कंकाल मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मानव कंकाल मिलने की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी यह साफ नहीं हुआ पाया कि यह मानव कंकाल असली है या नकली है। मौके पर पहुंचे

एएसआई बिंदर सिंह ने बताया कि कंकाल असली है या नकली यह जांच के बाद पता चलेगा लेकिन उसे जांच के लिए भेज दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है यह कंकाल यहां कैसे पहुंचा। लेकिन इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालियां

निशान खड़ा कर फर दिए है। इतनी घनी आवादी में कंकाल कहा से आया।वही जांच की जाएगी यह नर का है या मादा का। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जा रही है ताकि यह पता चलेगी या कूड़े के ढेर में कौन मानव कंकाल फेंक कर चला गया।
3,391 total views, 2 views today
