“लॉकडाउन” के दौरान पुलिस को सेनीटाइज और चाय की सेवा करने पहुंचे पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम…

0
3217

जालंधर 25 मार्च (विष्णु) पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम भी पुलिस वालों की सेवा करने पहुंचे क्रोना वायरस के चलते पंजाब में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू चल रहा है ऐसे में सभी लोगों को घरों के अंदर रहने की हिदायतें जारी

की गई है शहर में ए आर पी और पुलिस के जवान लोगों की मदद के लिए और लोगों को घरों के अंदर रहने के लिए अपील कर रहे हैं ऐसे में बुधवार पंजाबी गायक मास्टर सलीम भी अपने दोस्तों के साथ पुलिस वालों की

सेवा करते हुए उन्हें चाय पानी के साथ सैनिटाइजर बांट रहे थे इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अपने गीतों में युद्ध को हथियार प्रमोट करने वाले पंजाबी सिंगर अब कहां है जब पंजाब को सबसे ज्यादा उनकी जरूरत है

 7,184 total views,  40 views today

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here